Meghalaya Governor Satya Pal Malik on Sunday urged the Centre not to suppress the farmers' movement but to listen to their concerns about the three farm laws passed during the last Monsoon Session of parliament.
मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसान आंदोलन का जल्द से जल्द हल निकालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मैं किसानों के आंदोलन से एक नेता के रूप में उभरा और उनके कारण को समझा। मुद्दे का शीघ्र हल निकालना राष्ट्र के हित में है। मैं सरकार से उनकी चिंताओं को सुनने का आग्रह करता हूं। दोनों पक्षों को जिम्मेदारी से बातचीत में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकांश किसान शांतिपूर्ण रहे हैं, मैं उनसे सरकार से बातचीत करने की अपील करता हूं।
#SatyaPalMalik #KisanAndolan #OneindiaHindi